मायूश चेहरे,
वो आँख दर्द से भरे ।
पकड़कर हाथ,
नींद से जगा दो उन्हें ॥
Popular
Keep your finger on the pulse of current trends. This can provide inspiration for relevant and engaging content. Step outside your comfort zone and try new things. You might surprise yourself with what we create.
कह दुं मैं शुक्रिया – Kah Du Mai Shukriya
मन में हुई खुशी,
एक एहसास जग पड़ा
साथियों से अपने,
कह दुं मैं शुक्रिया
ना समझा मैं – Na Samjha Mai
वक्त खुश है, मुस्कुराते हम भी
पर ना तु पास है, ना तेरे पास मैं
सांसें बढ़ी और सपने टूटे
जज्बात उठे और अपने रूठे
फिर से वही दिन – Fir Se Wahi Din
खिलखिला कर हंसने की,
वो हर बात चाहिए
उन नशीली आँखों का तेरे,
मुझे राज़ चाहिए
है कुछ तो उससे – Hai Kuch To Usse
भोली-सुंदर,
अदाएं नटखट सी उसकी,
दिखायी ना दे तो,
देखना यूं न चाहता मैं
ख़फ़ा-ख़फ़ा से मुझसे – Khafa Khafa Se Mujhse
फ़िर नई ख़ुशियाँ, नए लोग मिलने लगे।
वक़्त के साथ नए सपने बुनने लगे||
फ़िर कुछ अपनापन-सा लगने लगा।
जिंदगी जीने की कोशिश मैं करने लगा||
मुझे वो मेरा प्यार लौटा दो – Mujhe Mera Pyar Lauta Do
आँखें लड़ते ही, “मुस्कान”आ जाती थी,
दोनो के चेहरे पर,
मैं देखते रहता था और वो
नजरें झुका लेती थी
वक़्त कह रहा – Woqt Kah Raha
धूमिल हुआ हुनर, सब्र गया बिखर
कर दिया बेखबर, ये जान ले मगर
वक्त कह रहा, बदल तु जरा
होश थाम ले, हिम्मत तो जुटा
IPL T20 नाम है इसका – IPL T20 Naam Hai Iska
खेल है ये भारत में प्यारा
नए तरीके का जग में न्यारा
सट्टेरियों की ईदी ले आये
पुराने खिलाडी भी पैसे कमाएं
बदल गए रास्ते उम्मीदें भी – Badal Gaye Rashte
हा वो महसूस जो होता था,
एक दूजे के लिए,
एक दूजे न सही,
होता तो है किसी अपने के लिए
कुछ होता ना ये प्यार-व्यार – Kuch Hota Na Pyar Vyar
कुछ होता ना ये प्यार-व्यार,
कहते हैं कुछ लोग
जब होता है ये दिल से,
लगता है जैसे रोग
क्यों हो रहा ये दर्द – Kyon Ho Raha Ye Dard
आंखें कह रही तु रो
सकल हो रहा धुआं
बहक रही है ये नज़र
कदम डगमगा सा रहा