तेरी जिंदगी और मेरा प्यार
मेरी तन्हाई और तेरा प्यार
ना समझा मैं, ना समझी तु

वक्त खुश है, मुस्कुराते हम भी
पर ना तु पास है, ना तेरे पास मैं
सांसें बढ़ी और सपने टूटे
जज्बात उठे और अपने रूठे
ना समझा मैं, ना समझी तु
ज़िन्दगी अब भी है, जीते हम भी
पर ना तु याद है, ना तुझको याद मैं
तेरी जिंदगी और मेरा प्यार
मेरी तन्हाई और तेरा प्यार
ना समझा मैं, ना समझी तु
Check Facebook Page of JoyMaker.In